प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन 2 मई 2025 को ही आ चुका था। इसका आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 14 मई 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां :
- विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि - 02/05/2025
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 14/05/2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि - 17/06/2025
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 17/06/2025
- शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि - 24/06/2025
पात्रता :
- आयु सीमा - प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
व्यक्ति की आयु दिनांक 1 जुलाई 2025 के आधार पर देखी जाएगी अर्थात व्यक्ति की आयु 1 जुलाई 2025 तक कम से कम 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो और 1 जुलाई 2025 तक आयु 40 वर्ष से अधिक न हो।
- शैक्षिक योग्यता - PET 2025 परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी हाई स्कूल या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। ऐसा अभ्यर्थी जो आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख तक हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया हो, PET 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
आवेदन शुल्क:
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 में आवेदन करने के लिए श्रेणी के अनुसार शुल्क का विवरण निम्नवत है-
- अनारक्षित (सामान्य)- ₹160
- अन्य पिछड़ा वर्ग- ₹160
- अनुसूचित जाति- ₹70
- अनुसूचित जनजाति- ₹70
- दिव्यांगजन- ₹ 0
नोट- आनलाइन आवेदन करने पर 25 रुपये प्रति आवेदन शुल्क है।
परीक्षा पैटर्न :
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) ऑफलाइन (पेन पेपर आधारित) परीक्षा होती है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनकी समय सीमा 2 घंटे की होती है। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है अर्थात गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काटे जाते हैं।
- परीक्षा का मोड - ऑफलाइन
- प्रश्नों की संख्या - 100
- प्रश्न पत्र का प्रकार - वस्तुनिष्ठ
- समय सीमा - 2 घंटे
- सही उत्तर पर - (+1) अंक
- गलत उत्तर देने पर - (-1/4) अंक
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :
1. अभ्यर्थी को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
2. आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब अभ्यर्थी को अपने मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी के द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. अब अभ्यर्थी को फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर आवश्यक सारी जानकारी भरना है।
6. अब इसके बाद फीस जमा करना एवं समायोजन तथा एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।
7. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना होगा।
स्कोरकार्ड की वैलिडिटी :
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 में प्राप्त अंक, परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाने की तिथि से 3 वर्ष तक वैध होगी।
