उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने यूपी पीजीटी 2022 की परीक्षा जोकी 18 व 19 जून 2025 को होने वाली थी, उसे स्थगित कर दी है। फिलहाल यह कहा गया है कि यह परीक्षा अगस्त 2025 में कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की 10 जून 2025 को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूपी पीजीटी 2022 की परीक्षा अब अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में कराई जाएगी। हालांकि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की तरफ से इस संबंध में जो नोटिस जारी की गई है उसमें इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि यह परीक्षा किन कारणों से स्थगित की गई है।
यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 में 624 रिक्त पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए परीक्षा तिथि में यह तीसरी बार बदलाव किया गया है। यह परीक्षा अब अगस्त 2025 में कराई जाने की बात कही गई है किंतु अभी इसके लिए कोई निश्चित तारीख आयोग की तरफ से नहीं बताई गई है। यूपी पीजीटी परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि वह परीक्षा की तिथि के संबंध में जानकारी हेतु नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें क्योंकि परीक्षा की तिथि कभी भी घोषित की जा सकती है। परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 8 से 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।
यूपी पीजीटी एवं टीजीटी की संशोधित परीक्षा तिथियां
आयोग द्वारा फिलहाल यूपीपीजीटी परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि को ही स्थगित किया गया है जोकि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में कराई जाने की बात कही गई है। यूपी टीजीटी परीक्षा 2022 की बात करें तो यह परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि अर्थात 21 व 22 जुलाई 2025 को ही होना तय है। इसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीजीटी परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 8 से 10 दिन पूर्व जारी कर दिया जाएगा एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे UPSESSB के आधिकारिक वेबसाइट- upsessb.pariksha.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
