सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी बचत योजना है जोकि 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए है। इस योजना के तहत बेटियों के नाम पर उनके अभिभावक (माता-पिता) द्वारा एक खा9ता खोला जाता है। इस खाते में प्रतिवर्ष कुछ ना कुछ निवेश करके अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक अच्छा फंड तैयार किया जा सकता हैं।


आइए इस योजना से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं। 

सुकन्या समृद्धि योजना एक लंबी अवधि (21 वर्ष) की योजना है जिसके तहत अभिभावक (माता या पिता) में से कोई भी अपनी बेटी के लिए एक खाता खुलवाते हैं जिसमें प्रतिवर्ष उन्हें कुछ अंशदान करना होता है। यह निवेश 15 वर्षों तक लगातार करना होता है। सुकन्या समृद्धि योजना खाते में किया गया निवेश सीधे सरकार के पास जमा होता है। अतः आपका जमा किया गया धन पूरी तरह सुरक्षित रहता है।


सुकन्या समृद्धि योजना खाता कब खोल सकते हैं?

ऐसे अभिभावक जिनकी बिटिया की उम्र 10 वर्ष से कम हो वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यदि आपकी बेटी की आयु 10 वर्ष से एक भी दिन अधिक होगी तो यह खता नहीं खोल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना खाते में प्रतिवर्ष कम से कम कितना निवेश कर सकते हैं?

सुकन्या समृद्धि योजना खाते में आप एक साल में कम से कम ढाई सौ रुपए और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इस योजना को शुरू करने के 15 साल तक लगातार निवेश करना अनिवार्य होता है। यदि किसी वर्ष आप न्यूनतम राशि (250 रुपए) अपने खाते में जमा नहीं कर पाए तो आपका खाता बंद नहीं होगा बल्कि अक्रिय हो जाएगा। खाते को पुनः सक्रिय करने के लिए आपको उस साल का न्यूनतम निवेश राशि 250 रुपए के साथ ₹50 अतिरिक्त शुल्क पेनाल्टी के रूप में जमा करना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोल सकते हैं?

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता केवल ऑफलाइन मोड में ही खोला जा सकता है अर्थात यह खाता खोलने के लिए आप किसी भी बैंक (सरकारी या प्राइवेट) या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ : 

  • टैक्स में छूट - सुकन्या समृद्धि योजना खाते में किए गए निवेश पर धारा 80C के तहत 1.5 लाख तक की छूट मिलती है। 
  • गारंटी रिटर्न - सुकन्या समृद्धि योजना खाते में निवेश किया गया धन सरकार के पास जमा रहता है, अतः आपका यह पैसा डूबता नहीं है इस पर अच्छे ब्याज पर (जोकि वर्तमान वर्ष 2025 में 8.2% है) गारंटी रिटर्न मिलता है। 
  • बिटिया के उज्जवल भविष्य की नींव - इस योजना के तहत खाता खोलकर आप अपनी बिटिया के उज्जवल भविष्य की नींव रख सकते हैं। इस बचत योजना के द्वारा आप छोटी-छोटी बचत करके अपनी बिटिया के भविष्य के लिए एक अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं और बिटिया को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना खाते से धन कब निकल सकते हैं?

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के 15 वर्षों तक लगातार निवेश करना होता है और उसके बाद आपका यह धन 6 साल के लिए लाॅक रहता है यानी कुल मिलाकर 21 वर्षों के बाद ही यह धन मैच्योर होता हैं।
यदि इन 21 वर्षों के बीच में आपकी बिटिया की (10वीं कक्षा पास करने के बाद या बिटिया की आयु 18 वर्ष होने के बाद) आगे पढ़ाई या शादी के लिए धन की आवश्यकता है तो इस खाते से धन निकाला जा सकता है।
कुछ विशेष परिस्थितियों में सुकन्या समृद्धि योजना खाता मैच्योरिटी (21 वर्ष) के पहले भी बंद किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इस अकाउंट को खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है- 
  • ​बच्ची का आधार कार्ड 
  • ​बच्ची के अभिभावक का आधार कार्ड 
  • बच्ची के पिता का एड्रेस प्रूफ
  • ​बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s)

Q : क्या तीन या चार बिटिया है तो भी यह अकाउंट खोला जा सकता है?
 सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दो बेटियों के लिए ही खाता खोल सकते हैं। यह अकाउंट तीन बेटियों के लिए तब खोल सकते हैं जब पहली एक बेटी हो और दूसरी जुड़वा (ट्विंस) बेटियां हों।

Q : यदि कुछ साल तक यह स्कीम चलाने के बाद बंद करना हो तो क्या करें ?
 यह स्कीम कम से कम 5 साल तक चलाने के बाद ही बंद कर सकते हैं चाहे उसके बीच में कोई भी आवश्यकता हो, यह स्कीम बंद नहीं कर सकते हैं। 5 साल तक इसमें इन्वेस्ट करने के बाद ही इस स्कीम को बंद कर सकते हैं।