CUET (Common University Entrance Test)
CUET अर्थात काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमो में प्रवेश हेतु एक प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा एनटीए (National Testing Agency) द्वारा आयोजित कराई जाती है । कक्षा 12वीं के बाद यदि किसी छात्र को स्नातक (UG) करने के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना है, तो उसे CUET (UG) की परीक्षा देनी होती है। साल 2022 के पहले प्रत्येक यूनिवर्सिटी अपना अलग-अलग प्रवेश परीक्षा कराती थी परंतु साल 2022 से भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा के स्थान पर एक कॉमन परीक्षा शुरू किया गया जिसे CUET (Common University Entrance Test) नाम दिया गया। भारत के 250 से अधिक विश्वविद्यालय ऐसे हैं, जिनके स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए CUET(UG) परीक्षा देना होता है। भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों से यदि B.Sc, B.Tech, BE, BCA, B.A, B.Com आदि किसी भी कोर्सेज से स्नातक करना है तो CUET(UG) की परीक्षा देनी होती है।
अब सवाल यह है कि CUET की परीक्षा कब होती है, साल में कितनी बार होती है, परीक्षा में कौन कौन भाग ले सकता है, परीक्षा का पैटर्न क्या है तथा इसका सिलेबस क्या है?आइए इन सभी बातों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
1. CUET की परीक्षा कब होती है?
यह परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित होती है जो की मई माह में होती है। इस परीक्षा हेतु आवेदन हर साल जनवरी या फरवरी माह से शुरू हो जाता है।
2. CUET परीक्षा हेतु पात्रता :
कोई भी विद्यार्थी जो कक्षा 12th की परीक्षा पास कर चुका है या फिर कक्षा 12th में है वह CUET परीक्षा को दे सकता है। CUET की परीक्षा में बैठने के लिए 12वीं में प्राप्त अंक की कोई क्राइटेरिया नहीं है, किंतु अलग-अलग विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए 12वीं में प्राप्त अंक की कुछ क्राइटेरिया निर्धारित है। अतः छात्र को जिस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना है उसे उसकी क्राइटेरिया को पूर्ण करना होता है।
3. CUET परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयु सीमा :
CUET परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है अर्थात कोई भी छात्र जो कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर चुका है या 12वीं कक्षा में है, CUET(UG) की परीक्षा दे सकता है।
4. CUET परीक्षा का माध्यम :
CUET की परीक्षा कुल 13 भाषाओं में होती है, विद्यार्थी इनमें से किसी भी एक भाषा में परीक्षा दे सकता है। यह 13 भाषाए हैं- अंग्रेजी, हिंदी, आसामी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, गुजराती, तथा उर्दू ।
5. CUET परीक्षा पैटर्न :
CUET परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होते हैं। इसमें सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाते हैं तथा गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाते हैं अर्थात इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (negative marking) होता है।
2024 में CUET परीक्षा दो प्रकार से हुई थी ऑनलाइन मोड और ऑफलाइन मोड ।
ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) होती है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, उनके सही उत्तर पर टिक करना होता है जैसे बैंक आदि परीक्षाओं में होता हैं। ऑफलाइन मोड में पेन पेपर आधारित परीक्षा होती है, और इसके लिए ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर के सही विकल्प को चिन्हित करना होता है।
2025 की बात करें तो CUET (UG) के परीक्षा पैटर्न मैं कुछ बदलाव हुआ है। वर्ष 2025 में CUET की परीक्षा केवल ऑनलाइन (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
6. CUET परीक्षा का सिलेबस :
CUET के सिलेबस की बात करें तो वर्ष 2024 तक CUET के सिलेबस में कुल मिलाकर 61 (33 भाषा, 27 डोमैंस तथा एक जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) विषय शामिल थे किंतु वर्ष 2025 में CUET के सिलेबस में कुल मिलाकर 37 विषय ( 13 भाषा, 23 डोमैंस तथा एक जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) कर दिए गए हैं। CUET परीक्षा के लिए विषयों को तीन भागों में बांटा गया है-
भाग 1 में भाषा आधारित विषय होते है। 2024 तक इसमें कुल 33 भाषाएं होती थी, जिसमें से एक या दो भाषा का विकल्प छात्र चुन सकते हैं किंतु साल 2025 में केवल 13 भाषाओं का विकल्प दिया गया है। साल 2024 तक इस भाग के प्रश्न पत्र में छात्र से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते थे जिनमें से 40 प्रश्नों का उत्तर देना होता था किंतु वर्ष 2025 से सभी प्रश्न अनिवार्य कर दिया गया है अर्थात छात्रों को अब सभी 50 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा जिनकी समय सीमा अब 1 घंटे होगी जोकि पिछले साल (2024) तक 45 मिनट की थी।
भाग 2 में डोमेंस अर्थात मुख्य विषय होते हैं। साल 2024 तक इसमें कुल 27 विषय शामिल थे किंतु साल 2025 से इन विषयों को घटाकर 27 से 23 विषयों का विकल्प दिया गया है। इसमें से छात्र अपनी सुविधा के अनुसार विषयों का विकल्प चुन सकते हैं। पहले इस भाग में प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जाते थे और 40 प्रश्नों का उत्तर देना होता था किंतु साल 2025 से सभी प्रश्नों को अनिवार्य कर दिया गया है अर्थात प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक विषय के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा।
भाग 3 में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट होता है जिसमें जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, एनालिटिकल रीजनिंग, जनरल साइंस तथा एनवायरमेंटल लिट्रेसी जैसे विषय शामिल हैं। इस भाग में कुल 60 प्रश्न पूछे जाते हैं। वर्ष 2024 तक इन 60 प्रश्नों में से छात्र को केवल 50 प्रश्नों का उत्तर देना होता था, किंतु साल 2025 से छात्रों को सभी 60 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इस भाग के लिए भी एक घंटे का समय दिया जाता है।
साल 2023 तक छात्रों को अधिक से अधिक 10 विषयों से CUET परीक्षा देने की अनुमति थी। वर्ष 2024 में 10 से घटाकर 6 विषय कर दिए गए थे अर्थात छात्र अधिक से अधिक 6 विषयों से CUET 2024 की परीक्षा दे सकता था किंतु साल 2025 से तीनों भागों के विषयों को मिलाकर CUET परीक्षा के लिए छात्र केवल 5 विषयों का विकल्प चुन सकते हैं।
CUET (UG) परीक्षा देने के लिए छात्र किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं, चाहे वह विषय उन्होंने कक्षा 12वीं में पढ़ी हो या न पढ़ी हो अर्थात छात्र चाहे तो 12वीं में पढ़े हुए विषयों को छोड़कर किसी दूसरे विषय से भी स्नातक कर सकते हैं।
CUET का सिलेबस जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in/syllabus पर जाकर देख सकते हैं।
7. CUET की तैयारी कैसे करें :
CUET परीक्षा में कक्षा 12 के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाते हैं। ये सिलेबस केवल एनसीआरटी बोर्ड की किताबों से होते हैं। कक्षा 12 की परीक्षा छात्र चाहे किसी भी बोर्ड से दिया हो किंतु CUET की परीक्षा पास करने के लिए उसे एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों से ही तैयारी करनी होगी क्योंकि CUET परीक्षा का पूरा पाठ्यक्रम एनसीईआरटी से ही आता है। CUET परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बीते वर्षो (Previous years) के प्रश्नपत्र हल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपने विषय से संबंधित CUET के सैंपल पेपर्स हल कर सकते हैं।
FAQs
1. क्या CUET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
हाँ, CUET परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटे जाते हैं।
2. CUET परीक्षा कुल कितने विषय से दे सकते हैं?
तीनों भागों से मिलाकर अधिक से अधिक 5 विषय से CUET की परीक्षा दे सकते हैं।
