PAN 2.0 क्या है?
PAN 2.0 सरकार की एक नई परियोजना है, जो नवंबर 2024 में लॉन्च की गई है। इस योजना के तहत अब लोगों को पुराने PAN (परमानेंट अकाउंट नंबर) card की जगह एक नए डिजिटल पैन कार्ड दिए जाएंगे, जिसमें क्यूआर (QR) कोड होगा, जिसे स्कैन करने पर पैन कार्ड धारक की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। हालांकि पैन 2.0 योजना में मौजूदा पैन कार्ड धारकों को नया कार्ड बदलने की कोई बाध्यता नहीं होगी, वो अपनी इच्छानुसार नया क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड मंगवा सकते हैं। पुराने कार्ड धारकों को केवल तभी आवेदन करना होगा, जब उन्हें अपने ब्योरे में कुछ संशोधन करना हो।
सरकार ने इस परियोजना के लिए 1,435 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है। पैन 2.0 को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि क्या नए पैन कार्ड के आने से पुराना पैन कार्ड अवैध हो जाएगा? क्या सभी को नया पैन कार्ड बनवाना होगा? क्या पैन कार्ड बनवाने में पैसे लगेंगे? आइए इन सब सवालों के बारे में विस्तार से जानते हैं-
क्या नए पैन कार्ड के आने से पुराना पैन कार्ड अवैध हो जाएगा?
यदि आपके पास पहले से पैन कार्ड है और आप इस बात से परेशान हैं कि क्या नए पैन कार्ड के आने से पहले वाला पैन कार्ड अवैध हो जाएगा तो आपको बता दें कि आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपका पैन कार्ड नंबर नहीं बदलने वाला है अर्थात आपका पैन नंबर पहले वाला ही रहेगा। अतः पुराना पैन कार्ड भी वैलिड रहेगा बस उसे आपको नए क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड में अपडेट करवाना होगा।
क्या सभी को नया पैन कार्ड बनवाना पड़ेगा?
यदि आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो आपको नया पैन कार्ड बनवाने की कोई बाध्यता नहीं है। यह पूरी तरह से आपकी इच्छा पर है, यदि आप चाहें तो अपने पुराने पैन कार्ड को नए डिजिटल पैन कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं।
क्या नया पैन कार्ड बनवाने में पैसे लगेंगे?
यदि आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है कि नया पैन कार्ड बनवाने में कितने पैसे लगेंगे तो आपको बता दें कि पैन कार्ड अपडेट करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। नए अपडेटेड पैन को आप अपने ई-मेल आईडी पर मंगवा सकते हैं। फिजिकल पैन कार्ड मंगवाने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
PAN 2.0 में क्या है खास?
- नया पैन कार्ड क्यूआर कोड से लैस होगा, जिसे स्कैन करने पर पैन कार्ड धारक की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
- PAN 2.0 योजना में नए पैन कार्ड पुराने पैन कार्ड से ज्यादा सुरक्षित बनाया जाएगा।
- इस योजना में पैन कार्ड को आधार और अन्य डिजिटल प्रणालियों से जोड़ा जाएगा।
- इस योजना के तहत शिकायत निवारण प्रणाली को मजबूत किया जाएगा।
- विभिन्न वित्तीय लेन-देन में आसानी होगी।
- इस योजना की मदद से करदाताओं के लिए सेवाएं और भी सरल एवं सुरक्षित होंगी। इसकी सहायता से आईटीआर फाइल करना बहुत आसान होगा
- इस परियोजना की सहायता से पैन और टैन से जुड़ी सभी सुविधाओं को एक पोर्टल पर लाया जाएगा।
