CBSE बोर्ड रिज़ल्ट 2025 का काफी समय से इंतजार बना हुआ है। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा में सम्मिलित हुए लगभग 42 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के मन में अपने रिज़ल्ट को लेकर काफी हलचल मची हुई है और मई माह शुरू होते ही यह हलचल और तेजी से बढ़ती जा रही है क्योंकि अब रिज़ल्ट जारी होने का समय नज़दीक आ गया है।
वर्ष 2025 मे सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं का यह हलचल अब जल्द ही समाप्त होने वाला है क्योंकि बोर्ड की तरफ से रिज़ल्ट जारी करने की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक रिज़ल्ट जारी होने की कोई निश्चित डेट नहीं आई है किंतु ऐसा अनुमान है कि इस माह रिज़ल्ट जारी हो सकता है, क्योंकि पिछले 2 सालों का रिकॉर्ड देखें तो सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 एवं 12 के बोर्ड परीक्षा का रिज़ल्ट मई माह में ही घोषित किया गया था। साल 2024 में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिज़ल्ट 13 मई को एवं साल 2023 में 12 मई को घोषित किया गया था। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस साल भी मई माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में रिज़ल्ट जारी हो सकता है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट :
रिज़ल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिज़ल्ट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। हर साल की तरह ही इस साल भी स्टूडेंट अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे, इसके अलावा उमंग एप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से 5 मई को ही सीबीएसई से संबंधित सभी स्कूलों के लिए कक्षा 10 एवं 12 के डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट के लिए डिजिलॉकर का छः अंकों का एक्सेस कोड जारी कर दिया गया है, जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आसानी से डिजिलॉकर पर देख सकेंगे।
बीते वर्षों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत :
पिछले दो सालों की बात करें तो सीबीएसई के दसवीं कक्षाओं में पास होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 87 से 88% के बीच रहा है तथा 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 93 से 94% के बीच रहा है। इस वर्ष यह पास प्रतिशत बढ़ेगा या घटेगा, यह तो रिज़ल्ट जारी होने के बाद ही पता चलेगा। सीबीएसई बोर्ड में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक हासिल करना होता है।
